A passenger plane has crashed in the Afghanistan central Ghazni province. According to local media, the plane crashed in territory under Taliban control and Afghan special forces are to be sent to the crash site. The number of casualties was unclear. It was initially reported to be a plane from the state-owned Ariana Afghan Airlines.
अफगानिस्तान में सोमवार को एक यात्री विमान क्रैश हो गया। पूर्वी गजनी प्रांत में सोमवार को स्थानीय समय के मुताबकि दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर एरियाना अफगान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि विमान में 110 लोग सवार थे और कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। जिस इलाके में विमान क्रैश हुआ है, वो तालिबान के नियंत्रण में है।
#Afghanistan #AfghanistanPlaneCrash #ArianaAfghanAirlines